How to download Aadhar card | आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें|

हैलो दोस्तो तो KNOWLEDGE STATION 

🅺🅽🅾🆆🅻🅴🅳🅶🅴 🆂🆃🅰🆃🅸🅾🅽
में आप सभी का स्वागत करता हूं हमारे आज के इस BLOG में है आज हम देखेंगे की आधार कार्ड को अपने मोबाइल फोन से कैसे डाउनलोड करते हैं |तो अंत तक जरूर पढ़े|

आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें | आधार नंबर से कैसे डाऊनलोड करे ।
How to download Aadhar card | BY AADHAR NUMBER।।
नीचे दी हुई official link पर क्लिक करके आप अपने आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते है 


Aadhar Card kaise Download Karen - आधार कार्ड का उपयोग आज के समय में बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में किया जाता है देश के हर व्यक्ति के पास उनका आधार कार्ड होना जरूरी है | ( UIDAI - unique identification authority of India )
के द्वारा यह आधार कार्ड जारी किए जाते हैं जिसे व्यक्ति की पहचान के तौर पर दिए गए हैं 
12 अंकों का unique indentity  -  नंबर द्वारा इस्तेमाल किया जाता है | सभी सरकारी दस्तावेजो को बनवाने या सरकार द्वारा दिए गए किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड का उपयोग किया जाता हैं , बिना आधार कार्ड के नागरिक किसी भी दस्तावेजों को बनवाने के लिए आवेदन नही कर सकेंगे |
आपको आधार कार्ड कैसे download करना है |
इसकी पूरी जानकारी हम आपको अपने लेख के माध्यम से
बता रहा हूं| अंत तक जरूर पढ़े |

आप अपने फोन में कोई भी ब्राउजर open कर दीजिए |
Search 🔎 करो

Web -  eaadhaar.uidai.gov.in 
उसके बाद UIDAI website open होगी open होने के बाद 


यहां आपको दिए गए download आधार कार्ड के विकल्प पर क्लिक करके 12 अंको का आधार नंबर दर्ज करना होगा 



आधार कार्ड नंबर द्वारा  आधार कार्ड डाउनलोड करे |

आवेदक अपने आधार कार्ड के नंबर के द्वारा अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं दी हूई प्रक्रिया को पूरा पढ़कर आप डाऊनलोड कर सकते हैं |  इसमें हमने आपको वो सभी tips बतायीं हैं जिस से आप अपना आधार कार्ड आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे तो चलिए शुरू करते है |

सबसे पहले आपको अपना फर्स्ट  कॉलम में अपना आधार नंबर डालना होगा उसके बाद उसके बाद आपको captcha को fill करना होगा दिए गए आपके आधार कार्ड में रजिस्टर नंबर पर एक OTP आएगा आपको वो दर्ज करना होगा उसके बाद आपका आधार कार्ड PDF format में डाउनलोड हो जाएगा ।


PDF पर क्लिक करके open करें= 
उसके बाद आपको कुछ इस तरह का दिखाई देगा 
आपको जो यह password मांग रहा है वो दर्ज करना होगा 
आपकी date of birth ही इसका pasword hota hai 
Example = जैसे मेरे आधार कार्ड पर ANKIT नाम है और मेरी जन्मतिथि (1999)
(Example) Password 🔑
{ANKI 1999} तो मुझे यहां दर्ज करना होगा कैपिटल लेटर में अपने नाम का (4) डिजिट और अपनी जन्मतिथि की year को दर्ज करते ही आपका आधार कार्ड का PDF open हो जायेगा 
तो कैसी लगी आपको ये हमारी जानकारी कृपया कॉमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया जरूर दें आपको बहुत बहुत धन्यवाद अपना कीमती समय देने के लिए ।।
                            

               Thanks to read 


KNOWLEDGE STATION 
ANKIT KUMAR 


Comments

Popular posts from this blog

श्री गणेशाय नमः। गणेश चतुर्थी पर पूजा पूरे विधि विधान से कैसे करें